दीप प्रज्वलित करते डॉ. विजय रंजन एवं अन्य 

न्यूज़ डेस्क: मधुबनी

जन चेतना क्रांति मंच के तत्वावधान में घोघरडीहा स्थित नारायण उत्सव हाॅल में युवा संवाद  सह बौद्धिक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षण सारथी, बुद्धिजीवी लोगों ने शिरकत किया।

डॉ. विजय रंजन सम्बोधित करते हुए 
 

देश में सबसे बड़ी समस्या गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बिगड़ते हालात, गरीबी, किसानों की बदहाली बेरोजगारी और भयावह सामाजिक आर्थिक विषमता तानाबाना व सद्भाव एवं व्याप्त सामाजिक तथा आर्थिक विषमता हैं लेकिन छ्द्म जातिवाद, राष्ट्रवाद और धर्मवाद की आड़ में इन मुद्दों को दबाया जा रहा है समाजवाद का दंभ भरने वाले तथाकथित समाजवादी लोग परिवारवाद बन चुप्पी साधे हुए हैं - डॉ. विजय रंजन, जन चेतना क्रांति मंच, राष्ट्रीय अध्यक्ष 


डॉ विजय रंजन ने आवाहन करते हुए कहा कि अब देश की भलाई के लिए शिक्षाविदों बुद्धजीवियों और समाजशास्त्रियों को चाहिए कि देश के नौजवानों को उचित मार्गदर्शन दें तथा भारत को एक उन्नत राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त करें.!


बैठक का संयोजन आश्रम क्लासेस के निदेशक पप्पू यादव एवं अध्यक्षता युवा समाजसेवी संजीव व्यास ने की शिविर में अरुण कामत, अभय अमन सिंह, जितेंद्र यादव, प्रमोद मंडल,  युवा समाजसेवी विक्की मंडल, अवि आर्या, रूपेश कुमार, कार्तिक कुमार इंजीनियर प्रवीण सिंह, विक्रांत प्रियदर्शी समेत सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने